रोली हिंदी पाठमाला (Text-cum-Workbook) आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। प्रवेशिका सहित कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के बच्चों के लिए तैयार की गई। पाठ के अभ्यासों में विवेचनात्मक सोच (Critical Thinking), रचनात्मक कौशल (Creative Skills), विश्लेषणात्मक सोच (Analytical Thinking), कला एकीकरण (Art Integration), तार्किक सोच (Logical Thinking), अवधारणात्मक स्पष्टता (Conceptual Clarity) आदि कौशलों के साथ-साथ अन्य सह-कौशल; यथा– ‘द लैंग्वेज ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट’, ‘बच्चों के समग्र विकास’ (Holistic Development) इत्यादि की अनुशंसा की गई है। इस पाठ्यपुस्तक में तत्संबंधी सामग्री के समावेश का भरपूर प्रयास किया गया है।
इस पाठ्यपुस्तक शृंखला में रेखाचित्र, यात्रा-वृत्तांत, लेख, पत्र, संवाद, नाटक, संस्मरण, डायरी-लेखन, जीवनी, चित्रकथा, लोककथा आदि को स्थान दिया गया है, ताकि बच्चे हिंदी साहित्य की प्रमुख विधाओं से परिचित हो सकें। पाठ-चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि उनमें ज्ञान-विज्ञान, इतिहास-संस्कृति, पर्यावरण, प्रेरक-प्रसंग, खेल-कूद आदि विषयों का समावेश हो, ताकि बच्चे राष्ट्र, समाज और संस्कृति के प्रति निष्ठावान बनें और उनमें सकारात्मक मूल्यों का विकास हो।