निराली हिंदी पाठमाला पुस्तक शृंखला (कक्षा 1 से 8) आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। पाठ के अभ्यासों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), मौखिक अभिव्यक्ति (Oral Expression), विवेचनात्मक सोच (Critical Thinking), रचनात्मक कौशल (Creative Skills), विश्लेषणात्मक सोच (Analytical Thinking), तार्किक सोच (Logical Thinking) आदि अनेक कौशलों व क्रियाकलापों का समावेश किया गया है। इस पुस्तक शृंखला का निर्माण करते समय विभिन्न आयु-वर्ग, रुचि एवं विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर का ध्यान रखा गया है। पाठमाला में कविता, कहानी, वार्तालाप, घटना, निबंध, रेखाचित्र, यात्रा-वृत्तांत, लेख, पत्र, संवाद, नाटक, संस्मरण, डायरी-लेखन, जीवनी, चित्रकथा, लोककथा जैसी साहित्यिक विधाओं को स्थान दिया गया है ताकि विद्यार्थी हिंदी साहित्य की प्रमुख विधाओं से अवगत हो सकें और बच्चों की बौद्धिक क्षमता तथा भाषायी-स्तर के अनुरूप हों।