प्रस्तुत वीथिका हिंदी व्याकरण शृंखला (कक्षा 1 से 8) राष्ट्रीय पाठ्यचर्या तथा विभिन्न राज्य बोर्डों के पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पुस्तक शृंखला में व्याकरण के नियमों को सरलता से समझाने के साथ-साथ इसके अभ्यासों को रोचक एवं मनोरंजक बनाया गया है। इस शृंखला द्वारा छात्रों में भाषा के प्रति विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के जन्म के साथ-साथ तर्कशक्ति का भी विकास होगा। सरल भाषा, आकर्षक चित्रों, रचनात्मक गतिविधियों व विविध खेलों द्वारा छात्रों को स्वयं सृजन करने और करके सीखने के लिए प्रेरित किया गया है।
पाठ के अभ्यासों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), मौखिक अभिव्यक्ति (Oral Expression), विवेचनात्मक सोच (Critical Thinking), रचनात्मक कौशल (Creative Skills), विश्लेषणात्मक सोच (Analytical Thinking), तार्किक सोच (Logical Thinking) आदि अनेक कौशलों व क्रियाकलापों का समावेश किया गया है।