प्रस्तुत सुगंध हिंदी व्याकरण शृंखला की रचना (कक्षा प्रथम से आठवीं तक) सभी राज्यों के शिक्षा बोर्डों द्वारा निर्धारित नियत पाठ्यक्रम के आधार पर की गई है।
आपके समक्ष ज्ञानवाटिका से चुने इन पुष्पों को प्रस्तुत करने में हमें अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। विद्यार्थियों को सुरुचि एवं आनंद के साथ व्याकरण जैसे कठिन और बोझिल विषय का अधिगम कराने के उद्देश्य से हमने पुस्तक को अधिकाधिक सार्थक बनाने का प्रयास किया है। इस पुस्तक में रंगीन रूपांकन और विविध सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पाठों को सरल, सहज और रोचक ढंग से समझाया गया है। इन पुस्तकों में ‘आओ अभ्यास करें’, ‘अतिरिक्त जानकारी’, ‘आओ दोहराएँ’ एवं ‘रचनात्मक गतिविधियों’ को विशेष रूप से समाविष्ट किया गया है।