रोली हिंदी पाठमाला प्रवेशिका (Text-cum-Workbook) आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। इसकी रचना राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर की गई है।
बच्चों को बिना बोझिलता के खेल-खेल में शिक्षा देने पर जोर दिया गया है। इस कार्य में शिक्षण-सामग्री विशेषतः पुस्तक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिशु जब माता-पिता और परिवार के स्वच्छंद दायरे से निकलकर विद्यालय के अपरिचित एवं अनुशासित वातावरण में कदम रखता है, तो उसके मन में एक भय होता है, झिझक होती है। ऐसे में हमारा यह दायित्व बन जाता है कि विद्यालय की चारदीवारी में छोटे बच्चों के लिए घर जैसा वातावरण बनाया जाए।