प्रस्तुत ‘क्षितिज हिंदी व्याकरण’ शृंखला को आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। इसकी रचना (कक्षा 1 से 8 तक) CISCE (Council for the Indian School Certificate Examination) द्वारा प्रस्तावित नवीनतम पाठ्यक्रम के आधार पर की गई है। हिंदी व्याकरण शृंखला को तैयार करते समय अहिंदी भाषी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है।
विद्यार्थियों को सुरुचि एवं आनंद के साथ व्याकरण का अधिगम कराने के उद्देश्य से हमने पुस्तक को अधिकाधिक सार्थक बनाने का प्रयास किया है। इस पुस्तक में रंगीन रूपांकन और विविध सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पाठों को सरल, सहज और रोचक ढंग से समझाया गया है। इन पुस्तकों में ‘अतिरिक्त जानकारी’, ‘आइए दोहराएँ’, ‘आइए अभ्यास करें’ एवं ‘रचनात्मक गतिविधियों’ को विशेष रूप से समाविष्ट किया गया है।